Dhanbad: कतरास की जोगता पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े मामले का उद्भेदन किया . पुलिस ने ऑनलाइन रकम भुगतान के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में नया श्याम बाजार निवासी रजनीश पांडेय, नवीन कुमार पांडेय तथा गौरीशंकर साव शामिल है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. तीनों आरोपियों को जोगता, तेतुलमारी तथा लोयाबाद थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार किया. तेतुलमारी थाना में रखकर पुलिस ने पूछताछ किया. पूछताछ में आरोपियों ने कोटक महिंद्रा बैंक व फिनो बैंक सहित अन्य बैंकों से ऑनलाइन रुपये का लेन-देन कार्य करने की बात स्वीकारी. पुलिस ने नया श्याम बाजार से एक आरोपी के आवास से थार चारपहिया वाहन जब्त किया है. इसके अलावा मोबाइल, दो चेकबुक, एटीएम, एक लैपटॉप सहित अन्य सामानों को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है. रजनीश पांडेय इस साइबर अपराध का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/new-criminal-laws-will-be-implemented-from-tomorrow-murderers-will-be-punished-not-under-section-302-but-section-101-and-rapists-will-be-punished-under-section-63/">कल
से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा [wpse_comments_template]

धनबाद: ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
